Sarkari notification news.com

विराट कोहली के आउट होने पर दिग्गजों ने उठाये सवाल

विराट कोहली पर केविन पीटरसन ने उठाये सवाल, आउट होने के तरीके पर उठाए सवाल, कहा- इंग्लैंड के बल्लेबाजों से सीख लेने की जरुरत ;

virat kohli

आदिल राशीद  ने विराट कोहली को एक बार फिर से आउट कर दिया ,इग्लैंड और इंडिया के तीसरे बन डे मैच में विराट ने गलत शॉट खेल कर अपना विकेट गवा दिया,ऐसे शॉट की विराट से उम्मीद नहीं थी

केविन पीटरसन ने विराट कोहली पर सवाल उठाते हुए बोलै की उनको  इग्लैंड के बल्लेबाज़ों से शिकल लेनी चाहिए।

विराट कोहली लगातार खराब फॉर्म से गुजर रहे है लेकिन चैंपियंस ट्रॉफी से ठीक पहले इंग्लैंड के खिलाफ तीसरे मैच में बल्ले से रन बनाये है . विराट कोहली ने अहमदाबाद के मैदान पर अपना  73वां अर्धशतक ठोका. लेकिन कोहली आदिल रशीद की गेंद पर गलत शॉट खेलने की वजह से आउट हो गए.  तीन मैच की सीरीज में दूसरी बार ऐसा हुआ जब आदिल रशीद ने कोहली का विकेट लिया . इंग्लैंड के  केविन पीटरसन कमेंट्री कर रहे  थे. जिस तरह से कोहली आउट हुए गलत शॉट खेलने की वजह से जिससे क्रिकेटर खुश नहीं थे

विराट कोहली  को नहीं खेलना था गलत शॉट :-

पीटरसन , विराट कोहली को आदिल रशीद  गेंद पर आउट नहीं होना चाहिए था. वो काफी ज्यादा बेहतर खिलाड़ी हैं. ऐसे में वो जरूर खुद को कोस रहे होंगे. हवा में गेंद काफी ज्यादा धीमी थी. ऐसे में उन्हें फ्रंट फुट पर नहीं खेलना चाहिए था. उन्हें बैकफुट पर आना चाहिए था. वो उस गेंद को ऑफ साइड में खेल सकते थे. अगर वो ऐसा करते तो आगे भी बल्लेबाजी करते और बड़ा स्कोर बनाते.

लेजेंड्री बैटर ने कहा कि,विराट कोहली को  जो रूट अगर यहां पर होते तो वो अपना विकेट कभी इस तरह की गेंद पर नहीं गंवाते. उन्होंने आगे कहा कि कोहली को इंग्लैंड के बल्लेबाजों को देखना होगा जो ज्यादा फ्रंटफुट पर नहीं खेलते. अगर आप साइड एंगल से देखेंगे तो आपको पता चलेगा कि गेंद कहां जाकर लगी. गेंद सीधे बल्ले के टॉप पर लगी. इसका मतलब ये हुआ कि विराट सही तरह से लाइन नहीं पढ़ पाए.
virat kohli
पीटरसन ने आगे कहा कि, आप यहां ये देख सकते हैं कि गेंद और बल्ले का कहां कॉन्टैक्ट हुआ है. वो काफी आगे गए और उनका बैट भी आगे था. इसी के चलते वो लाइन नहीं पढ़ पाए. उन्हें ऐसा नहीं करना चाहिए थे. उन्हें आदिल रशीद को एक बार और अपना विकेट नहीं देना चाहिए था.

 

बता दें कि फैंस विराट कोहली की फॉर्म को लेकर चिंता में थे. लेकिन चैंपियंस ट्रॉफी से ठीक पहले  52  रन की पारी ने फैंस को राहत की सांस दी है. पूर्व भारतीय कप्तान इंग्लैंड के खिलाफ सीरीज के पहले मैच का हिस्सा नहीं बन पाया था क्योंकि उस दौरान विराट के घुटने में दिक्कत थी. दूसरे वनडे में वो सिर्फ 5 रन बनाकर आउट हो गए.

 

Exit mobile version