Anganwadi new recruitment 2025 :आँगन बारी नई भर्ती 2025 exciting opportunity

Anganwadi new recruitment 2025 :आँगन बारी नई भर्ती 2025 exciting opportunity

महिला एवं बालविकास मंत्रालय (मिनिस्ट्री ऑफ़ वीमेन एंड चाइल्ड डव्लपमेंट ) की तरफ से सुपरवाइजर और हेल्पर के पदों के लिए

40000 से अधिक नौकरियों की घोषणा की है आँगन बाड़ी में नौकरी करने का सपना देख रहे युवाओ के लिए अच्छा मौका है।

इस भर्ती से ग्रामीण छेत्रो में आँगन बारी की सेवाओं में और सुधार किया जायेगा और गांव के लोगो को रोजगार दिया जायेगा।

इस भर्ती के आवेदन 10 january से शुरू हो चुके है और आवेदन की अंतिम date 15 febuary 2025 है दोस्तों अगर आप भी आंगनवाड़ी में नौकरी के लिए आवेदन

करना चाहते है तो बने रहिये हमारे साथ हम आपको बतायंगे की आवेदन कैसे करना है ,और इसके लिए क्या योग्यता चाहिए

 

आंगनबाड़ी के लिए योग्यता (eligibility Criteria ):-

  • एजुकेशन कितना होना चाहिए आंगनबाड़ी में आवेदन के लिए
  • supervisor के लिए 12th  पास  व्यक्ति आवेदन कर सकता है
  • Helper के पद के लिए मिनिमम 8 वी पास व्यक्ति आवेदन कर सकता है

 

Age लिमिट क्या होनी चाहिए ,आँगनबाड़ी  आवेदन के लिए :-

  • कम से कम 18 बर्ष उम्र होनी चाहिए। 
  • ज्यादा से ज्यादा 45 ईयर उम्र होनी चाहिए।
  • अनुसूचित जाति /जन जाति के लिए आयु में पांच वर्ष की छूट मिलेगी
  • OBC के लिए 3 वर्ष  की छूट मिलैगी
  • विकलाँग आवेदन करता को 10 वर्ष की छूट मिलेंगीं

 

 

online आवेदन कैसे करे (how to apply online for आँगनबाड़ी 2025 ):-

  • दोस्तों आंगनवाड़ी में online आवेदन करने के लिए सबसे पहले Google में type करना है wcd.nic.in
  • आपके सामने होम पेज खुल जायेगा
  • उसी पेज पर आपको” Anganwadi  Supervisor Recruitment 2025 ” लिंक पर क्लिक करना है।
  • उसके बाद आपके सामने रजिस्ट्रेशन पेज open  हो जायेगा
  • आपको अपना मोबाइल नंबर और इ – मेल आई डी डालकर रजिस्टर करना है।
  • उसके बाद आपको अपना फॉर्म भरना है
  • फॉर्म भरने के बाद आपको अपने दस्तावेज अपलोड करने है। पासपोर्ट साइज फोटो ,signature ,मार्क्सशीट etc .
  • उसके बाद आवेदन फीस जमा करे।
  • उसके बाद फॉर्म सबमिट करे ,उसका प्रिंटआउट अपने पास रखे।
  • आपका आवेदन प्रक्रिया पूरा हो गया है

 

आंगनवाड़ी के लिए ऑफलाइन आवेदन कैसे करे:-

आंगनबाड़ी के लिए ऑफ line  आवेदन की प्रक्रिया बोहत आसान है जो की निम्न है

  1. सबसे पहले वेबसाइट www.wcd.nic.in से आवेदन फॉर्म को डाउनलोड करना है।
  2. उसके बाद फॉर्म को सावधानी पूर्वक भरना है।
  3. फॉर्म के साथ सभी आवश्यक दस्तावेज को लगाना है
  4. उसके बाद अपने जिले के नजदीकी आंगनवाड़ी केंद्र पर जमा कर देना है
  5. आपका आवेदन पूरा हुआ।

 आंगनवाड़ी में नौकरी कैसे लगती है SELECTION PROCESS क्या होती है :-

  1. आंगनवाड़ी में आवेदक को उसकी शिक्षा के आधार पर शॉर्टलिस्ट किया जायेगा।
  2. जिस आवेदक के नंबर ज्यादा होंगे उसके आँगन वाड़ी में सिलेक्शन के चांस ज्यादा है ,
  3. जो आवेदक शार्ट लिस्ट किये जायेंगे उनको document वेरिफिकेशन के लिए बुलाया जायेगा।
  4. जिसकर दस्तावेज सही पाए जायेंगे और उसके मार्क्स भी ज्यादा होंगे उसको सेलेक्ट कर लिआ जायेगा।

आंगनवाड़ी में वेतन कितना मिलेगा :-

  • आंगनवाड़ी में सुपरवाइजर के लिए 15000 से 18000 रूपये प्रतिमाह वेतन दिया जाता है
  • आंगनवाड़ी में हेल्पर के लिए 10 से 12000  रूपये वेतन दिया जा सकता है।

 

आंगनवाड़ी के लिए आवश्यक दस्तावेज (what document Required )-

  • आपके पास पहचान पत्र होना चाहिए
  • आपके पास जाती प्रमाण पत्र होना चाहिए।
  • आपके पास निवास प्रमाण पत्र होना चाहिए।
  • आधार कार्ड होना अनिवार्य है

 

 

इम्पोर्टेन्ट फैक्ट –

  • इस नौकरी के लिए कोई परीक्षा नहीं होगी।
  • इसमें चयन योग्यता के आधार पर होगा
  • इसके लिए महिला और पुरुष दोनों आवेदन कर सकते है।
  • आप दोनों पदों के लिए आवेदन क्र सकते है
  • दोनों पदों के आवेदन के लिए अलग से फॉर्म भरना पड़ेगा।
  • इसमें आवेदन के लिए जरुरी है की आपका नाम बोटर लिस्ट में हो .
  • आप अपने जिले में ही आवेदन कर सकते है

 

 

Disclaimer :-

ये आर्टिकल केवल सुचना के उद्देश्य से लिखा गया है इसमें बताई गयी जानकारी www .wcd .nic .in  के आधार पर दी गयी है

आप आधिकारिक वेबसाइट पे जा कर जानकारी सुनिश्चित कर सकते है।

अगर आपको हमारे द्वारा दी गयी जानकारी अछि लगी हो तो एक कमेंट जरूर करएगा। आपका कोई सवाल हो तो आप कमेंट में लिख सकते है

 

 

 

Leave a Comment