
how to apply for pancard online 2025 :-
दोस्तों अगर आप भी अपना पैनकार्ड बनाना चाहते है तो आपको जन आधार केंद्र जाने की जरुरत नहीं है
आप घर बैठे ही पैन कार्ड (pan card ) के लिए ऑनलाइन आवेदन कर सकते है आपको pan card के लिए आवेदन कैसे करना है
आपको पूरी प्रकिरिया step by step बताई गई है आप इसे फॉलो कर के pan card के लिए आवेदन कर सकते है।
चलिए शुरू करते है –
how to apply for pancard online:-
- सबसे पहले आपको GOOGLE पे type करना है NSDL.com
- उसके बाद आपके सामने NSDL ऑफिसियल वेबसाइट का पेज खुलकर आ जायेगा।
- उसके बाद आपको new PAN CARD ऑप्शन दिखेगा ,उस पर क्लिक करे।
- आपके सामने नया पेज खुलेगा NEW PAN INDIAN सिटीज़न ऑप्शन पर क्लिक करे।
- अब आपको CONTINUE WITH PAN CARD अप्लाई पर क्लिक करे।
- अब आपके सामने एक फॉर्म खुलेगा उसमे अपनी जानकारी भर दे और DIGITAL THROUGH E -KYC E SIGN UP पर क्लिक करे।
- अब आपको आधार कार्ड डिटेल भरनी है और नेक्स्ट पर क्लिक करे।
- इसके आपसे दूसरी बार डिटेल पूछी जाएगी। उस DETAIL KO आप भर दे
- इसके बाद आपको आवेदन फीस जमा करनी है जो ऑनलाइन कर सकते है
- अब अपने फॉर्म को सबमिट कर दे आपका आवेदन का काम पूरा
- आपका पैनकार्ड तीन से पांच दिन के अंदर आपके घर डाक द्वारा भेज दिया जायेगा।
- कभी कभी पैन कार्ड को घर तक आने में दस से पंद्रह दिन का टाइम भी लग सकता है।
APPLY ONLINE – CLIK HERE
DOCUMENTS REQUIRED FOR PAN CARD APPLICATION –
दोस्तों PAN CARD एक बहुत ही जरुरी दस्तावेज है इसको बनाने के लिए भी कुछ दस्तावेज की जरुरत पड़ती है।
- पैन कार्ड बनाने के लिए आपके पास आधार कार्ड होना आवश्यक है।
- आधार कार्ड में आपका मोबाइल नंबर भी ऐड होना चाहिए।
- आपके पास एक पासपोर्ट साइज फोटो भी होना आवश्यक है
- आपके पास एक E -MAIL ID भी होनी चाहिए।
- आपके पास पैनकार्ड बनाने के लिए स्कैन सिग्नेचर भी होना आवशयक है।
PAN CARD APPLICATION FEES-
दोस्तों PAN CARD एक बहुत ही जरुरी दस्तावेज है इसको बनाने के लिए कुछ फीस का भुगतान करना पड़ता है
पैन कार्ड बनाने के लिए फीस के रूप में 107 रुपए जमा करना पड़ता है।
इस फीस का भुगतान आपको फॉर्म भरते समय ही करना पड़ता है फीस भरने के बाद ही आपका फॉर्म सक्सेस माना जायेगा।
PAN CARD की आवश्यकता क्या है:-
- दोस्तों पैन कार्ड होने के कई मायनो में बहुत फायदे है पैन कार्ड एक सरकारी दस्तावेज माना जाता है।
- अगर आप के पास आधार कार्ड नहीं है तो आप पैन कार्ड का उपयोग आइडेंटिटी कार्ड के रूप में कर सकते है।
- बैंक में आप किसी भी प्रकार का खाता खुलवाना चाहते है तो पैन कार्ड की जरुरत पड़ती है।
- आपको GST भरते टाइम या GST अकाउंट OPEN करते TIME PAN CARD की जरुरत पड़ती है।
- अगर आप LOAN लेना चाहते है तो आपको पैन कार्ड होने पर LOAN दिया जायेगा।
- RATION CARD बनबाते टाइम आपको पैन कार्ड की जरुरत पड़ती है
- अगर आप कोई अपना बिज़निस रजिस्टर करवाना चाहते है तो आपको पैन कार्ड की जरुरत पड़ेगी।
- अगर आप किसी सरकारी योजना का लाभ लेना चाहते है तो आपको पैनकार्ड की आवश्यकता पड़ती है
- दोस्तों इतनी सारी पैन कार्ड की जरूरतों को देखते हुए आपके पास एक पैन कार्ड तो होना ही चाहिए।
दोस्तों पैन कार्ड के बारे में इतनी जानकारी देने के बाद आपको पैन कार्ड के फायदे तो पता चल ही गए होंगे।
तो आपके पास एक पैनकार्ड तो होना ही चाहिए और इसके लिए आपको कही जाने की जरुरत नहीं है।
आप घर बैठे ही पैनकार्ड के लिए ऑनलाइन आवेदन कर सकते है और सरकार द्वारा चल रही योजनाओ का लाभ उठा सकते है।
DISCLAIMER :-
यह आर्टिकल सुचना देने के लिए लिखा गया है इसमें दी गयी जानकरी से आप कैसे घर बैठे आवेदन कर सकते है उस विषय में बताया गया है।
अगर आपको ऑनलाइन अप्लाई करते टाइम कोई दिक्कत या परेशानी आती है तो आप निचे कमेंट के जरिये पूछ सकता है आपके सवाल का जबाब
24 घंटे के भीतर दे दिया जायेगा।