HOW TO LINK MOBILE NUMBER TO AADHAAR CARD FROM HOME : घर बैठे करे आधार में नंबर लिंक
दोस्तों अगर आप अपने आधार कार्ड में मोबाइल नंबर लिंक करवाना चाहते है या आपका आधार कार्ड खो गया है और
आप अपने आधार कार्ड में मोबाईल नंबर बदलबाना चाहते है तो आपको जन सेवा केंद्र जाने की जरुरत नहीं है आप घर बैठे ही अपने आधार में नंबर
बदल सकते है। इसकी पूरी जानकरी आपको देने वाले है बने रहिये हमारे साथ
HOW TO LINK MOBILE NUMBER TO AADHAAR CARD FROM HOME : घर बैठे करे आधार में नंबर लिंक
UIDAI के मुताबिक आधार कार्ड में नम्बर लिंक करने के दो तरीको के बारे में आपको बताएँगे जिसके बाद आप अपने आधार
में घर बैठे मोबाइल नंबर आधार में जोड़ सकते है और ये बोहत आसान है चलिए शुरू करते है
- इसके लिए आपको सबसे पहले GOOGLE में टाइप करना है UIDAI APPOINTMENT
- उसके बाद BOOK APPOINTMENT का पेज खुलकर आ जायेगा उसके ऊपर क्लिक करे
- उसके बाद APPOINTMENT वाले OPTION को SELECT KARE
- उसके बाद अपने अपने NEAR CITY SELECT करे
- उसके बाद PROCEED TO BOOK APPOINTMENT वाले OPTION पर क्लिक करे
- उसके बाद आपके सामने आधार UPDATE का PAGE OPEN हो जायेगा
- उसके बाद आपको MOBILE NUMBER वाले ऑप्शन में जो नंबर आपको लिंक करना है उसको भरदे।
- उसके बाद CAPTCHA CODE FILL करदे।
- उसके बाद GENRATE OTP पे CLIK करे
- उसके बाद आपके मोबाइल नंबर पर OTP आएगा उसको VERIFY OTP करे।
- आपके सामने एक पेज खुलेगा जहा आपको अपने आधार की जानकारी भरनी है जैसे ,AADHAR NUMBER ,आधार किसके नाम का है
- जन्मतिथि ,आपका सिटी उसके बाद आधार CENTRE को सेलेक्ट करना और NEXT पर क्लिक कर देना है
- उसके बाद आपको आधार में क्या CHANGE करना है उसका OPTION मिलेगा
- ऑप्शन में आपको NEW MOBILE NUMBER SELECT KARNA है उसके बाद NEXT पर क्लिक करे .
- उसके बाद आपके सामने एक CALENDAR OPEN हो JAYEGA जिसमे आपको एक DATE SELECT KARNI की आप किस दिन
- आधार सेंटर पर मोबाइल नंबर ऐड करवाने जायेंगे उसके बाद TIME भी सलैक्ट कर सकते है।
- उसके बाद डेट एंड टाइम को ओके कर देंगे
- उसके बाद आपको 50 रूपये की फीस आपको देनी पड़ेगी
- उसके लिए आपको ONLIE वाला ऑप्शन SELECT करना है
- उसके बाद UPI से आप पेमेंट क्र देंगे ,आपकी फीस जमा हो जाएगी
- उसके बाद आपको फीस की रसीद भी मिल जाएगी
- उसके बाद आपको अपना APPOINTMENT LATER DOWNLOAD करना है
- जो आपको पेमेंट रसीद के नीचे ऑप्शन मिल जायेगा
- अब आपको ये फॉर्म लेकर UIDAI CENTRE VISIT करना है आपका काम जल्दी हो जायेगा आपको वह लाइन में नहीं लगना पड़ेगा।
आधार में मोबाइल नंबर लिंक करने का FAST तरीका : सेकंड फ़ास्ट ऑप्शन
दोस्तों इस वाले तरीके में आपको आधार सेंटर विजिट नहीं करना पड़ेगा ,आप अपने फोन से ही घर बैठे मोबाइल नंबर चेंज कर सकते है
तो चलिए शुरू करते है
- इसके लिए आपको GOOGLE पर टाइप करना है IPPB DOORSTEP BANKING
- उसके बाद आपके सामने एक पेज खुल कर आएगा
- DOOR STEP BANKING SERVICES पर क्लिक करना है
- उसके बाद आप इंडिया पोस्ट पेमेंट की साइट पे आ जायेंगे
- उसके बाद आपको नीचे स्क्रोल करना है
- उसके बाद आपको SERVICE REQUEST पर क्लिक करना है
- उसके बाद आपको पहले लिंक पर क्लिक करना है YES I AM पर
- उसके बाद आपको ADHAAR -MOBILE -UPDATE OPTION सेल्लेक्ट करना है
- उसके नीचे आपको अपनी डिटेल भरनी है जैसे नाम ,मोबाइल नंबर ,E -MAIL , मोबाइल नंबर वही डाले जो आधार में लिंक करवाना चाहते है।
- उसके बाद I AGREE पर क्लिक करे
- CAPTCHA CODE FILL KARE उसके बाद SUBMIT पर क्लिक करे।
- उसके बाद आपका SUBMISSION SUCCESSFUL हो JAYEGA .
- सात दिन के अंदर आपका मोबाइल नंबर चेंज हो जायेगा।
HOW TO LINK MOBILE NUMBER TO AADHAAR CARD FROM HOME : घर बैठे करे आधार में नंबर लिंक
तो दोस्तों यहाँ मेने आपको घर बैठे मोबाइल से आधार कार्ड में नंबर कैसे लिंक करे उसके दो तरीके बताये है।
इन दो तरीको के अलावा कोई तीसरा मेथड नहीं है घर बैठे मोबाइल में नंबर चेंज करने का दोस्तों आपको इस आर्टिकल से रेलेटेड कोई सवाल
हो तो आप कमेंट कर सकते है इस में दी जानकारी ऑफिसियल वेबसाइट के माध्यम से ली गयी है