कैसे करे अपनी फसल का बीमा CROP INSURANCE SCHEME 2025
दोस्तों जैसे आपकी गाडी का एक्सीडेंट होने पर गाड़ी का बीमा होता है तो आपके गाडी में जो भी नुकसान होता है वो बीमा के पैसे से पूरा हो जाता है
लेकिन आपने कभी सोचा है जब बी बाड और ज्यादा बारिस के कारन किसान की फसल ख़राब हो जाती है तो उसका नुकसान कैसे पूरा होता है।
इसी समस्या को ख़त्म करने के लिए भारत सर्कार ने एक योजना शुरू की है जिसका नाम है फसल बीमा योजना इस योजना के माध्यम से किसान भाई
अपनी फसल में हुए नुकसान की भरपाई कर सकते है इसके लिए आपको ऑनलाइन रजिस्टर करना होता है इसकी पूरी प्रकिर्या नीचे बताई गयी है।
क्या है फसल बीमा योजना WHAT IS CROP INSURANCE SCHEME 2025 :-
प्रधान मंत्री फसल बीमा योजना भारत सरकार द्वारा चल रही एक फसल बीमा योजना है जिसे 2016 में शुरू किया गया था इस योजना के अंदर किसी
किसान भाई की फसल किसी प्राकृतिक आपदा के कारन नुकसान होता है उसकी भरपाई सरकार द्वारा की जाएगी ,सरकर द्वारा वित्तीय सहायता प्रदान की जाएगी
ये योजना सभी किसानो के लिए उपलब्ध है उसकी भूमि का आकार छोटा हो या बड़ा ये सभी के लिए है।
प्रधान मंत्री फसल बीमा योजना के लाभ :-CROP INSURANCE SCHEME 2025
- इस योजना के माध्यम से प्राकृतिक आपदा के कारन फसल को नुकसान होने पर सरकार द्वारा वित्तीय सहायता प्रदान की जाती है
- इस योजना के माध्यम से किसानो की आय को स्थिर रखने की कोसिस की जाती है।
- इस योजना के माध्यम से किसानो को जोखिम से लड़ने में मदद मिलती है
- ये योजना किसानो को कृषि में अधिक निवेश करने के लिए प्रोत्साहित करती है क्यों की नुकसान होने की स्थिति में सरकार द्वारा भरपाई
- कर दी जाती है।
- इस योजना के माध्यम से सूखा ,बाढ़ ,ओलावृष्टि कीट और रोग सहित आदि रोगो के साथ सभी कारणों को कवर करती है।
- इस योजना में बीमा के लिए बोहत ही काम राशि किशानो को जमा करनी पड़ती है ज्यादातर राशि सर्कार द्वारा सब्सिटी के रूप में प्रदान की जाती है।
- इस योजना में बीमा के पैसो का बटवारा जल्द से जल्द किया जाता है। ताकि समय पर किसानो को सहायता मिल सके।
- इस योजना के अंदर तिलहन ,दाल ,गेहू ,सभी फसलों को कवर किया जाता है।
PM फसल बीमा योजना आवेदन के लिए जरूरी दस्तावेज – PMFBY REQUARED DOCOMENTS
- किसान का आधार कार्ड
- बैंक में खाता
- जमीन के कागज
- पासपोर्ट साइज फोटो
PM फसल बीमा योजना आवेदन कैसे करे ,HOW TO APPLY PMFBY CROP INSURANCE SCHEME 2025
- इसके लिए आपको गूगल पे टाइप करना है WWW .PMFBY .GOV .IN
- उसके बाद आपको REGISTER वाले ऑप्शन पर क्लिक करना है
- इसके बाद आपके सामने पेज ओपन हो जायेगा
- इसमें आपको एक ऑप्शन सेलेक्ट करना है की आप किस में अपना बीमा करवाना चाहते है
- आपको कोई भी ऑप्शन सेलेक्ट कर लेना है।
- उसके बाद आपके सामने एक पेज ओपन हो जयेगा जहा आपको अपनी पर्सनल जानकारी भरनी है
- उसके बाद आपको अपना नाम ,पता ,खेत का आकर ,कोनसी फसल बोई है साड़ी जानकारी भरनी है ,
- उसके बाद आपको अपना मोबाइल ,नंबर ,E -MAIL , डिटेल्स भरनी है।
- अपनी डिटेल्स को OTP के THROUGH VERIFY करना है
- उसके बाद आपको अपना लोग इन पासवर्ड बनाना है
- उसके बाद CREAT अकाउंट पे क्लिक करना है
- अब आपको वापस होम पेज पे आना है
- अब आपने जो लॉग इन ID PASSWAORD बनाया है उसको एंटर करना है
- अब आपके अपनी जमीन से जुडी जानकारी भरनी है
- प्रीमियम राशि जमा करनी है
- आपका रजिस्ट्रेशन पूरा हो जायेगा।
APPLY ऑनलाइन करने के लिए लिंक पे क्लिक करे – clik here
disclaimer –
ये आर्टिकल सुचना देने के उद्देश्य से लिखा गया है ताकि जिन किसान भाइयो के पास इस योजना की जानकारी नहीं है उनको इसके बारे में पता चलसके
और अधिक जानकरी के लिए आप ऑफिसियल वेबसाइट पे जाके चेक कर सकते है। जिसका लिंक ऊपर दिया गया है।